तिसरी : तिसरी प्रखण्ड में शुक्रवार की रात सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है.वही एक ब्यक्ति गम्भीर रुप से घायल हो गया है। घटना पालमो-भुराई पथ की है. बताया जाता है कि एक स्कूटी पर तीन लोग सवार होकर श्राद्ध कार्यक्रम में जा रहे थे. रास्ते में ही बाइक चालक का संतुलन बिगड़ गया और बाइक सड़क किनारे स्थित एक खंभे से जा टकराई.
इस दौरान लाटी यादव व पवन यादव की मौत हो गई. घटना में गुड्डू यादव घायल हो गया जो इलाजरत है. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया है. घटना का करण तेज गति बताई जा रही है।