कई खासोंआम रहे उपस्थित
गिरिडीह : जिले के बेंगाबाद प्रखंड स्थित सोनबाद पंचायत में गुरुवार को सर्वोदय पाठशाला का उद्घाटन विधिवत रूप से किया गया। कार्यक्रम में बतौर अतिथि गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, आजसू जिला अध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि गुड्डू यादव उपस्थित हुए। मौके पर विद्यालय परिवार ने बुके देकर गर्मजोशी से अतिथियों का स्वागत किया। इसके बाद मुख्य अतिथियों के हाथों फीता काटकर व दीप जलाकर पाठशाला का उद्घाटन किया गया।
उद्घाटन के बाद अतिथियों ने विद्यालय की उज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही कहा कि विद्यालय अपने नाम के अनुरूप शिक्षा का अलख जगाए।
उद्घाटन अवसर पर प्रमुख पूनम देवी,यसोदा देवी, स्कूल के निदेशक मयूर विश्कर्मा, शुभम सिन्हा, श्याम प्रसाद, सुनील पंडित समेत विद्यालय के शिक्षक एवं अभिवावक मौजूद थे।