लापरवाही के आरोप में सरिया थाना प्रभारी पर गिरी गाज, एसपी ने किया निलंबित

गिरिडीह : सरिया थाना प्रभारी संतोष कुमार मौर्य को एसपी दीपक शर्मा ने निलंबित कर दिया है. सरिया-बगोदर अनुमंडल पदाधिकारी नौशाद आलम के द्वारा लंबित मामलों की समीक्षा के बाद दिए गए रिपोर्ट के आधार पर एसपी श्री शर्मा ने यह कार्रवाई की है.

 

मिली जानकारी के अनुसार लूट, डकैती जैसे गंभीर मामलों में अग्रतर कार्रवाई नहीं किए जाने के कारण निलंबन किया गया है. गौरतलब है कि मंगलवार को क्राइम मीटिंग के दौरान ही एसपी द्वारा सभी को हिदायत दिया गया था कि कार्य में लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी. बैठक के दूसरे दिन ही इसका परिणाम दिखने लगा है.