CBSE 10th के परिणाम में सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन, मो. अयान आलम बनें विद्यालय टॉपर

गिरिडीह-बेंगाबाद मुख्य मार्ग NH114 (A) मोतीलेदा स्थित सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई दसवीं के परीक्षा परिणाम में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. 96.2% अंक लाकर मो. अयान आलम विद्यालय टॉपर बने. वहीं 95 % अंक प्राप्त कर क्षितीज सिन्हा दूसरा स्थान, 94% लाकर सेजशी आर्या तीसरा स्थान, 93.6% अंक लाकर एंजेल खोवाला चौथा स्थान और 90% अंक लाकर वंशिका संथालिया पांचवां स्थान प्राप्त किया.

निर्देशक ने बधाई देते हुए की उज्ज्वल भविष्य की कामना

छात्रों के बेहतरीन प्रदर्शन से विद्यालय के निर्देशक जोरावर सिंह सालूजा ने छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा कि सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल के प्रत्येक छात्र- छात्राओं ने अपने लग्न और मेहनत से शिक्षा में उत्कृष्टता का मापदंड स्थापित किया है. छात्र-छात्राओं ने विद्यालय के शिक्षकों के सफल मार्गदर्शन के द्वारा विद्यालय का नाम रोशन किया है.