दोगुने दाम में बेच रहा था रेल टिकट, छापेमारी कर आरपीएफ ने किया गिरफ्तार

सरिया : रेल टिकट के निर्धारित मूल्य से दोगुने दाम में टिकट बेचे जाने के आरोप में रेलवे सुरक्षा बल हजारीबाग पोस्ट द्वारा कार्रवाई कर एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। बताया गया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए सरिया थाना इलाके से गिरफ्तार किया गया है।

बताया गया कि सूचना पर छापेमारी चिचाकी बाजार स्थित दुकान में छापेमारी की गई तो पाया गया कमल हसन भी टिकट लेने के लिए वहां खड़ा था। पूछताछ में कमल हसन ने बताया कि चार टिकट के 8 हजार दिया हूँ। जबकि टिकट का अंकित मूल्य 3 हजार 6 सौ 40 है। मौके पर छापेमारी दल ने टिकत जब्त करते हुए राजेश मंडल तथा कमल हसन को मोबाइल के साथ रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट हजारीबाग रोड ले जाया गया। जिसके बाद कमल हसन का बयान दर्ज कर उसे मुक्त कर दिया गया। जहां पूछताछ में एवं मोबाइल चेक करने पर टिकट दलाली के साक्ष्य मिले। जिसके बाद राजेश मडंल पर मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया एवं परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई।