गिरिडीह : रोटरी क्लब गिरिडीह द्वारा रोटरी क्लब पूना डाउनटाउन के साथ मिलकर LN-4 कृत्रिम हाथ लगाने का कार्य किया जाएगा।इसके लिए 19 दिसम्बर को शहर के IMC Road, श्याम पथ स्थित श्री श्याम सेवा समिति गिरिडीह में एक फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया जाएगा ।
बताया गया कि शिविर में जरूरतमंदों को यह कृत्रिम हाथ लगवाया जाएगा। क्लब के सदस्यों ने बताया कि अमेरिका में निर्मित कृत्रिम हाथ काफी हल्के तथा आरामदायक हैं । ये हाथ बच्चों तथा वयस्कों सभी के लिए काफी उपयोगी है। विश्व के कुल 80 देशों में 60 हजार जरूरतमंदों को ये कृत्रिम हाथ लगाया जा चुका है। कहा कि झारखंड राज्य के गिरिडीह में पहली बार रोटरी क्लब के द्वारा यह पहल की जा रही हैं। जिसमें पूर्ण रूप से जरूरतमंदों को नि:शुल्क इस सेवा का लाभ मिलेगा। हाथ लगवाने के बाद व्यक्ती हर तरह के कार्यों को कर पाएगा। जैसे साइकिल चलाना, बाइक तथा स्कूटर चलाना, कार चलाना, लैपटॉप चलाना,खेती करना , लिखना आदि।