जमुआ : थाना क्षेत्र के नावाडीह पंचायत अंतर्गत ग्राम जीतोडीह स्थित रूप छाया स्टूडियो में बीती रात चोरों ने ताला तोड़कर कैमरा और नगद पर हाथ साफ़ कर लिया. घटना के बाबत संचालक सतीश कुमार राज ने जमुआ थाना में लिखित आवेदन देकर मामले की जांच की मांग की है.
आवेदन में स्टूडियो संचालक ने बताया कि हर दिन की तरह सोमवार को अपना दुकान खोला तो गला काउंटर पर रखा हुआ था. वहीं करीब 40, 000 हजार राशि नगद व 35,000 मूल्य का निकोन कैमरा ग़ायब है.
इस बाबत थाना प्रभारी प्रदीप कुमार दास ने कहा कि अपराध नियंत्रण की दिशा में पुलिस कार्य कर रही है. मामले का उद्भेदन शीघ्र किया जायेगा. घटना स्थल का बारीकी से मुयायना कर टूटे हुए ताला को पुलिस जब्त कर लिया है.