तीसरी प्रखंड में मनरेगा में लूट, माले कार्यकर्ता ने आवेदन देकर BDO से की जांच की मांग

तिसरी : प्रखंड के गुमगी पंचायत के लेवाडिया गांव में एक ही रास्ता में मनरेगा की दो अलग अलग नाम से  योजना चलाने का अरोप माले के लोगो ने लगया है।इस संबध में माले कार्यकर्ता राजेश यादव ने बीडीओ को आवेदन देकर कर जांच कर दोषी लोगो पर कार्रवाई करने की मांग की है।राजेश यादव ने अपने आवेदन में अरोप लगाया है की
लेवड़िया गांव में प्राथमिक विद्यालय लेवड़िया से महुचातर तक मनरेगा से मिट्टी मोरम का कार्य चल रहा है।

इस रास्ता का ही नाम बदलकर हरिजन टोला से महुचातर होते हुए गड़कुरा गांव तक मिट्टी मोरम का योजना संचालित कर दी गई है।माले कार्यकर्ता राजेश यादव ने कहा विभाग की मिली भगत से एक ही रास्ता में दो अलग अलग नाम से मनरेगा से योजना पास कर भारी भष्टाचार किया जा रहा है।उन्होंने कहा की तिसरी प्रखंड में मनरेगा योजना में कई जगह ऐसी लूट मची है जिला प्रशासन उच्च स्तरीय जांच करवा कर दोषी लोगों पर कार्रवाई करे।