सड़क हादसा, तेल टैंकर के चपेट में आने से टेंपो चालक की हुई मौत

गिरिडीह : बेंगाबाद NH 114 A महुआर के पास तेल टैंकर की चपेट में आने से एक टेंपो चालक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। मृतक टेंपो चालक राधिक पासी बेंगाबाद थाना क्षेत्र के महुआर छाताबाद का रहने वाला बताया जा रहा है। दुर्घटना के बाद सैकड़ो लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई। इसके बाद तत्काल इसकी सूचना बेंगाबाद थाना पुलिस को दी गई। वही बेंगाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर NH पर लगी भीड़ को हटाने में जुट गई।

 

हालांकि लोग मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग करने लगे। जिसे पुलिस ने समझा बुझाकर वहां से हटाया और तत्काल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया। घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है परिजनों का कहना है कि राधिक पासी घर का एक मात्र कमाऊ व्यक्ति था, जिसके बदौलत उसका परिवार का भरण पोषण होता था,उसकी मौत से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।