गावां, गिरीडीह : प्रखंड कार्यालय गावां में गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार प्रजापति की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय कोरोना टास्क फोर्स की विशेष बैठक हुई। बैठक में बीडीओ ने नोडल पदाधिकारी सह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गावां के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. चन्द्रमोहन कुमार, प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप राम के साथ बैठक कर प्रखंड में चल रही कोरोना वैक्सीन की टीकाकरण की जानकारी सभी से बारीकी से लिया। साथ ही छुटे हुए लोगों को वैक्सीन लगाने का टास्क पूरा करने का निर्देश दिया। वहीं बीडीओ संतोष कुमार प्रजापति ने बताया कि कोविड-19 वैक्सीन का पहला डोज ले चुके लोगों को दूसरा डोज भी देना है। दूसरे डोज से वंचित लोगों को चिन्हित कर डोर टू डोर जाकर वैक्सीन देने का कार्य हर हाल में पूरा करना है। साथ ही 15 वर्ष से 18 वर्ष के सभी बच्चे को जागरूक कर वैक्सीन लगवाना है। इस अवसर पर बीपीएम प्रमोद बर्णवाल, सहायक शिक्षक संघ अध्यक्ष अनिल कुमार, विकास जॉनी, आरिफ अंसारी, योगेंद्र प्रसाद व अन्य उपस्थित थे।