गिरिडीह : सोमवार को सदर प्रखंड के अंचल कार्यालय में महिला और राजस्व कर्मचारी त्रिभुवन यादव के बीच हुई नोकझोंक के मामले में पीड़ित महिला और हल्का कर्मचारी के द्वारा मुफस्सिल थाना में आवेदन देकर एक दूसरे पर कार्रवाई की मांग की गई है। मंगलवार को मामले की जांच को लेकर मंगलवार को सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह और मुफस्सिल थाना प्रभारी विनय राम सदर प्रखंड पहुंच कर विभिन्न पहलुओं की जांच की। एसडीपीओ मामले की जांच को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे।
इस बाबत एसडीपीओ ने बताया कि घटना कोई गंभीर नहीं है, पुलिस की ओर से लगातार जांच की जा रही है, जो गलत पाएं जाएंगे उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर सीईओ रवि भूषण प्रसाद व कर्मचारी गण उपस्थित थे।