अवैध रूप से गैस सिलेंडर भंडारण कर किया जा रहा था रीफिल, एसडीएम ने मारा छापा

डुमरी अनुमंडल क्षेत्र के इसरी बाजार में शुक्रवार को अवैध रूप से गैस सिलेंडर भंडारण कर रीफिल करने की शिकायत पर अनुमंडल पदाधिकारी प्रेमलता मुर्मू ने 3 दुकानों में छापेमारी की. इस दौरान मौके से काफी संख्या में भरा हुआ एलपीजी गैस सिलेंडर और गैस रिफिल करने वाली मशीन जब्त की गयी.

इस बाबत अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि लगातार शिकायत मिल रही थी की दुकानदार अवैध रूप से भरा हुआ गैस सिलेंडर का भंडारण कर उसे ब्लैक में बेच रहे हैं. जिसके बाद आज छापेमारी की गई तो शिकायत सही पाई गई. बताया कि सिलेंडरों को जब्त कर दुकानदारों पर कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी चल रही है. अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा की गई कार्रवाई से धंधेबाजों में हडकंप का माहौल है. बता दें कि क्षेत्र में अवैध रूप से गैस भंडारण कर मनमाने दर से इसकी बिक्री की जा रही है.