रेडक्रॉस सोसाइटी ने शुरू किया ऑक्सिजन बैंक, हुआ उद्घाटन

गिरिडीह : रेडक्रॉस सोसाइटी ने सोमवार से ऑक्सीजन बैंक की शुरुआत की। ऑक्सिजन बैंक का उदघाटन डॉ मो आज़ाद व डॉ एस के डोकानिया ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। उदघाटन अवसर पर सोसायटी के चेयरमैन मदन लाल विश्वकर्मा, सचिव राकेश मोदी, कोषाध्यक्ष दिनेश खेतान ,एडवोकेट राजीव सिन्हा आदि उपस्थित थे।

इस बाबत रेड क्रॉस के सचिव राकेश मोदी ने कहा कि ऑक्सीजन बैंक खुल जाने से लोगों को काफी सहूलियत होगी। उन्होंने बताया कि ऑक्सिजन बैंक के माध्यम से अब शहर वासियों को ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा। कहा कि रेड क्रॉस का प्रयास है कि शहरवासियों को ऑक्सीजन की कमी नहीं होने दी जाए।

उन्होंने बताया कि अभी 10 ऑक्सीजन सिलेंडर से शुरुआत की गई है। इसे और बढ़ाने की योजना है, ताकि कोराना काल में लोगों को ऑक्सीजन के लिए परेशान ना होना पड़े।