गिरिडीह : रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा गुरुवार को कोरोना महामारी को देखते हुऐ बडा़ चौक में साबुन का वितरण किया गया।इस दौरान रेड क्रॉस सोसाइटी के लोगो ने कारोना महामारी से बचने के लिए शहरवासियों को खाना खाने से पहले और समय पर हैंडवाश करने को लेकर जागरूक भी किया।सोसायटी के सदस्यों ने कहा की कोरोना वायरस से बचाव जरूरी है.जब तक भैक्सीन उपलब्ध नहीं हो जाता तब तक हैंडवॉश और समाजिक दुरी का पालन करना जरुरी है।
मौके पर रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन मदन विश्वकर्मा ,उप चेयरमैन डॉ तारक नाथ देव, सचिव राकेश मोदी ,कोषाध्यक्ष दिनेश खेतान ,ब्लड बैंक उप संरक्षक विश्वनाथ स्वर्णकार, जगदीश दास समेत अन्य गणमान्य उपस्थित थे