शांति व्यवस्था बरकरार रखने को लेकर रेपिड एक्शन फ़ोर्स ने शहर में किया फ्लैग मार्च

गिरिडीह : आगामी पर्व त्योहारों में विधि व्यवस्था संधारण को लेकर शुक्रवार को शहरी इलाके में दंगा निरोधक दस्ता रैपिड एक्शन फ़ोर्स के द्वारा फ्लैग मार्च किया गया. फ्लैग मार्च का नेतृत्व जमशेदपुर RAF 106 बटालियन बी कंपनी के सहायक कमान्डेंट अनूप सिंह ने किया. जबकि मार्च में इनके साथ आरपी राव, नगर थाना के एसआइ अमरजीत सिंह, अश्मित कुजूर व जवान शामिल थे. शहरी इलाके में RAF के जवानों को देखकर लोगों के मन में सवाल खड़े होने लगे. हालांकि थोड़ी देर बाद स्पष्ट होगया कि विधि व्यवस्था को लेकर फ्लैग मार्च किया जा रहा है.

मार्च के बाबत सहायक कमान्डेंट अनूप सिंह ने बताया कि फ्लैग मार्च के जरिये केवल यह संदेश देना था कि असामजिक तत्वों के लिए रेपिड एक्शन फ़ोर्स तैयार है. क्योंकि गिरिडीह जिला संवेदनशील जिले में आता है. इसलिए फ़ोर्स की टुकड़ी यहां आई है. जो कि आगामी पर्व त्योहारों में शांति व्यवस्था में विघ्न न हो इसकी निगेहबानी करेगी. बताया कि रविवार को शहर के बुद्धिजीवियों के साथ एक बैठक भी रखी गई है.