सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

गिरिडीह : सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय गिरिडीह में शनिवार को (बी. एड. और डी. एल. एड.) के प्रशिक्षणार्थयों के द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसे सभी प्रशिक्षणार्थयों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में निदेशक सह चेयरमैन संजय कुमार सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया । उपनिदेशक आकाश परमहंस, आतीस परमहंस ने इस कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका अदा की ।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनुज कुमार ने कहा कि रंगोली प्रतियोगिता प्रशिक्षण का एक अहम भाग है, और इससे बच्चों की प्रतिभा उभरकर सामने आती है। आकाश परमहंस ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता से बच्चों की आंतरिक कौशल का विकास होता है । इस कार्यक्रम के माध्यम से परीक्षार्थियों ने अपनी कला के माध्यम से विभिन्न संदेश को कलाकृतियों के माध्यम से बहुत ही सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया।

एन.एस.एस. कोऑर्डिनेटर संजीव कुमार सिंह ने कहा कि रंगोली प्रतियोगिता करवाने से समाज में अच्छा संदेश जाता है। इस प्रतियोगिता में विभिन्न प्रतिभागियों को 10 ग्रुप में बांटा गया था । उनमें से तीन ग्रुप का चयन कर प्रशस्ति पत्र दिया गया प्रथम पुरस्कार तुलिप ग्रुप को मिला द्वितीय लोटस ग्रुप एवं तृतीय पुरुस्कार स्वीट पी ग्रुप को मिला । सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप प्रोo कौशल राज प्रोo राज किशोर प्रसाद प्रोo ओमप्रकाश प्रोo शमा परवीन प्रोo संदीप चौधरी प्रोo धर्मेंद्र कुमार मंडल, प्रोoप्रतिभा भारद्वाज प्रोo पोरस कुमार प्रो सोमा सूत्रधार, प्रोo बृजमोहन कुमार, राजेश ,स्वेता , बबीता, सोनल, रोहित ने अपना योगदान दिया।