डुमरी : प्रखंड के इसरी बाजार स्थित शिवाजी नगर में चंदन रेक्सीन दुकान व मकान में रविवार को भयानक आग लग गई. इस आगजनी में घर में रह रहे लोग किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई. घर में रखें गैस सिलेंडर के ब्लास्ट होने से आग लगने की बात कहीं जा रही है. आग की लपटें इतनी तेज थी कि आसपास के लोगों द्वारा आग बुझाने के सारे प्रयास व्यर्थ साबित हुए और आग की लपटें चारों तरफ फैलने लगी. जिससे आसपास के घरों में रहने बाले लोग भी दहशत में आ गये.
हालांकि समय रहते गिरिडीह से फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और लगभग चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस संबंध में दुकान के मालिक चंदन बरनवाल ने बताया कि घर में रखें सिलेंडर के ब्लास्ट होने से दुकान और घर में आग लग गई जिसमें लगभग 30 लाख रुपया का नुकसान हुआ है.