गिरिडीह : जिला अभिलेखागार में आम आदमी को अपने भूमि संबंधित दस्तावेजों के नकल निकालने में इन दिनों भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दस्तावेज के नकल के लिए भू-रैयतों ने अभिलेखागार में पदस्थापित सरकारी सेवकों पर नजराना लेने का आरोप लगाया है. भू-रैयतों का आरोप है कि बगैर नजराना दिए कोई काम होना संभव नहीं है. मंगलवार को इसके खिलाफ भू-रैयतों में आक्रोश देखने को मिला. भू-रैयतों ने नकल रूम के सामने हंगामा किया और सरकार के प्रति ऐसे भष्ट अधिकारी कर्मचारी पर कारवाई नहीं किये जाने पर नराजगी व्यक्त की.
दस्तावेजों का नकल लेने पहुंचे लोगों ने बताया कि वे लोग महीनों से अभिलेखागार रूम का चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उनको नकल नहीं दिया जा रहा है जबकि बिचौलियों वर्ग के लोग पैसा देकर अपना काम करवा ले रहे हैं.
हंगामा की सूचना पर अभिलेखागार पदाधिकारी वंदना कुजूर भी मौके पर पहुंची और उन्होंने भू-रैयतों से संवाद कर उनकी परेशानी को जाना. अभिलेखागार पदाधिकारी वंदना कुजूर ने कहा कि वाह मामले को देख रही हैं नकल रूम में कर्मियों की कमी के कारण कुछ परेशानी जरूर है लेकिन सभी भू रैयतों को समय पर नकल उपलब्ध करवाना विभाग की जिम्मेवारी है.