अवैध आरा मिल में छापेमारी, धंधेबाजों में हड़कंप

गांडेय : थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में मंगलवार को वन विभाग की टीम ने छापेमारी कर अवैध आरा मिलों को ध्वस्त कर दिया। वहीं मौके से आरा मशीन और लाखों मूल्य के कीमती लकड़ियों को जब्त कर लिया गया।

बता दें कि गुप्त सूचना के आधार पर पहले वन विभाग की टीम ने रेंजर सुरेश प्रसाद रजक के नेतृत्व में बरमसिया गांव में दबिश दी। यहां ताहिर अंसारी के द्वारा आरा मिल का संचालन किया जा रहा था। वहीं इसके बाद टीम मोहनडीह पहुंची जहां दो आरा मिलों में छापेमारी कर ध्वस्त कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार आरा मिल का संचालन शंकर राणा और उमा शंकर शर्मा के द्वारा किया जा रहा था।

कार्रवाई के बाबत रेंजर ने कहा कि संचालकों के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

छायोमारी दल में वनपाल विष्णु किस्कू, वीरेंद्र मुर्मू, रंजन कुमार शर्मा, विश्वनाथ सिंह आदि शामिल थे।