गिरिडीह केंद्रीय कारा में छापेमारी, मिला मोबाइल

गिरिडीह : उपायुक्त को मिल रहे गुप्त सूचना पर शुक्रवार की सुबह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा और एसपी अमित रेणु के नेतृत्व में गिरिडीह केंद्रीय कारा में छापेमारी किया गया। सुबह 5 बजे से करीब 3 घंटे तक चले सघन छापेमारी अभियान के दौरान कैदी बिल्डिंग के नीचे से एक मोबाइल और खैनी का पुरिया बरामद किया गया।

छापेमारी दल में सदर एसडीएम विशालदीप खलको, एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, डीएसपी संजय राणा, नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी, मुफ्फसिल थाना प्रभारी विनय कुमार राम, पचम्बा थाना प्रभारी नीतीश कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे। अब जेल के अंदर मोबाइल और खैनी कैसे पहुंचा इस मामले की जांच चल रही है।

गौरतलब है कि केंद्रीय कारा में कई हार्डकोर अपराधी है। ऐसे में मोबाइल का मिलना बड़ा मामला है। फिलवक्त अब यह पता लगाया जा रहा है कि कारा के अंदर मोबाइल कैसे पहुंचा।