सरिया : हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन में चैन पुलिंग कर ट्रेन को रोकने के मामले में रेलवे सुरक्षा बल ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया गया कि दिल्ली-भुवनेश्वर एक्सप्रेस को हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन में थ्रू पास के दौरान इन लोगों ने चैन पुलिंग कर ट्रेन को रोक दिया. जिससे 6 मिनट ट्रेन रुकी रही.
इस दौरान पकड़े गये लोगों ने जानाकारी दी कि दिल्ली से वे सभी आ रहे थे और गोमो तक का उनका टिकट था. मगर हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन से घर नजदीक होने के कारण ए.सी.पी कर ट्रेन से उतर गया. इस मामले में आरक्षी नवीन कुमार के आवेदन पर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट हजारीबाग रोड में कांड संख्या 07/ 2021 दर्ज किया गया. और परिजनों को इसकी जानकारी दे दी गई. बताया गया कि यह जमानतीय अपराध है और आगे की कार्यवाही के लिए गिरफ्तार लोगों को आज रेल न्यायालय धनबाद भेज दिया गया है.