गावां : भाकपा माले एवं इंकलाबी नौजवान सभा के कार्यकर्ताओं ने गावां प्रखंड के खरसान पंचायत के झाराढाब में ‘अपनों की याद’ कार्यक्रम के तहत कोविड काल में दिवंगत हुए लोगों के प्रति एक मिनट का मौन रखकर एवं केंडल जला कर श्रद्धांजलि दी गई। जिसमें मुख्य रूप से आखिल भारतीय किसान महासभा के प्रखंड सचिव मुस्लिम अंसारी उपस्थित थे।
*वैश्विक महामारी कोरोना में विफल रही केंद्र की भाजपा सरकार : संजय दास*
इंकालबी नौजवान सभा के खरसान पंचायत सचिव संजय दास नें कहा कि केंद्र की मोदी सरकार कोरोना काल में पूरी तरफ जनता के सवालों पर विफल साबित हुई है। चुनाव के वक्त दलितों का पैर धोने वाली मोदी-शाह की सरकार में देश की राजधानी दिल्ली में मात्र 09 वर्ष की एक दलित बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी जाती है और मोदी जी की जुबान तक नहीं खुलती। इससे यह साफ साबित होता है की केंद्र सरकार के जितने भी मंत्री है सभी निक्कमे साबित हुए है। क्षेत्र के अंदर बेरोजगारी, नौकरी, महंगाई, स्वस्थय एक बड़ा सवाल बन कर जनता के सामने ख़डी है। आज राज्य सरकार भी चुनावी वादा की थी एक भी पुरा करने में सफल नहीं रही चाहे वो 2 करोड़ रोज़गार देने की बात हो या किसानों के फसलों को डेढ़ गुना देने की बात हो वा किसानों की कर्ज माफ करने की बात हो सिर्फ ट्रांसफर -पोस्टिंग का खेल खेला जा रहा है। आम आवाम जनता के आवाजों को दबाने की कोशिश की है। मैं राज्य एवं केंद्र सरकार से मांग करता हूँ की वैश्विक महामारी कोरोना मे मारे गए लोगो के परिजनों को मुआवजा एवं राशन देने की गारंटी की जाय।
कार्यक्रम में बतौर भाकपा माले पंचायत सचिव अम्बिका यादव, साबिर अली, शुभान अली,जुमन मियां, रुस्तम मियां कलीम मियां समेत दर्जनों साथी मौजूद थे।