गावां : गावां परिसर में मंगलवार को आगामी रामनवमी त्योहार को ले शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी सूरज कुमार ने की। बैठक में रामनवमी व चैती दुर्गा पूजा के शांति व्यवस्था को ले चर्चा किया गया।
थाना प्रभारी ने निर्देश दिया कि रामनवमी के अवसर पर कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जुलूस नहीं निकाला जायेगा और गावां में दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान सिमित संख्या में लोग भाग लेंगे वही निर्देशों का उल्लंघन करने वाले लोगों को किसी भी सूरत पर बख्शा नहीं जाएगा।