समस्या : वार्ड नम्बर 5 मोहनपुर मस्जिद गली में जलापूर्ति के लिए पाइप है मगर पानी नहीं

लोगों में आक्रोश, कर रहे हैं स्म्सधन की मांग

गिरिडीह : नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नम्बर 5 स्थित मोहनपुर के मस्जिद गली में जल संकट इतनी गंभीर समस्या बनी हुई है कि वहां के स्थानीय लोग गिरिडीह नगर निगम की किसी भी योजना का नाम लेने के बाद भड़क उठते हैं. वार्ड के सभी इलाकों में पानी सप्लाई सुचारू रुप से जारी है, लेकिन मस्जिद गली के ग्रामीण वर्षों से पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं.

बता दें कि इलाके में पानी सप्लाई के लिए पाईप लाईन भी बिछाया गया है और हाल के दिनों में निगम के द्वारा दिए जा रहे वाटर कन्केशन भी हर घर तक किया गया, लेकिन पानी की एक बूंद भी आज तक इन घरों में नहीं पहुंची है. विडंबना यह है कि स्थानीय लोगों ने अपनी समस्या को लेकर नगर निगम के आला अधिकारियों तक अपनी फरियाद पहुंचाई मगर साल बीत गये लेकिन इनके फरियाद पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. कारोना जैसी महामारी में भी इलाके के लोग भूख से ज्यादा प्यास की चिंता से परेशान रहे. वहीं अब गर्मी के दस्तक से इनकी चिंता और बढ़ गयी है.

ग्रामीणों ने बताया की ठंड के मौसम में में पानी की जरूरत को किसी तरीके से पुरा कर लिया जाता है, लेकिन गर्मी में पीने के लिए भी पानी इस इलाके के लोगों को मय्यसर नहीं है. मोहनपुर के मस्जिद इलाके के लोग गिरिडीह विधायक, डिप्टी मेयर और नगर आयुक्त से इस इलाके में पानी सप्लाई चालू करवाने की मांग कर रहे हैं.