प्रकाश सहाय बने गिरिडीह अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष, वहीं महासचिव पद पर चुन्नूकांत ने लगाई जीत की हैट्रिक

गिरिडीह : शुक्रवार को भारी गहमागहमी के बीच गिरिडीह अधिवक्ता संघ का चुनाव सम्पन्न हो गया. वहीं शाम होते ही इसके परिणाम भी सामने आगए. जिसमें प्रकाश सहाय अध्यक्ष, बाल गोविंद साहू उपाध्यक्ष, चुन्नुकांत महासचिव, दसरथ प्रसाद संयुक्त सचिव प्रशासनिक, शिवेंद्र कुमार सिन्हा संयुक्त सचिव लाइब्रेरी, उदय शंकर सिन्हा कोषाध्यक्ष, ज्योतिष कुमार सिन्हा उप कोषाध्यक्ष चुने गये. जीत के बाद अधिवक्ता संघ भवन से विजय जुलूस निकाला गया. जिसमें सभी ने जीत की खुशियों का इजहार किया.

किन्हें मिला कितना मत

बता दें कि चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए प्रकाश सहाय 420 मत प्राप्त कर अध्यक्ष घोषित किये गये. वहीं दुर्गा प्रसाद पांडेय 215 वोट प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे.

वहीं बाल गोविंद साहू 278 वोट लाकर उपाध्यक्ष बने, जबकि 205 वोट लाकर नित्यानंद प्रसाद दूसरे स्थान पर रहे.

इसी तरह 403 वोट लाकर चुन्नूकांत तिसरी बार महासचिव बने, तो 196 वोट लाकर कामेश्वर प्रसाद दूसरे स्थान पर रहे.
इधर, 322 वोट लाकर दसरथ प्रसाद संयुक्त सचिव प्रशासनिक, 276 वोट लाकर शिवेंद्र कुमार सिन्हा संयुक्त सचिव लाइब्रेरी, 228 वोट प्राप्त कर उदय शंकर सिन्हा कोषाध्यक्ष व 314 मट लाकर ज्योतिष कुमार सिन्हा उप कोषाध्यक्ष चुने गये.