गावां : प्रखंड अंतर्गत पूर्वी पिहरा पंचायत स्थित कोसमा टीला निवासी मुस्तरी खातून पति मो सरताज का मिट्टी का घर विगत दिन बारिश से गिर गया। घर गिर जाने से पूरा परिवार बेघर हो गया। मुस्तरी खातून ने बताया कि घर गिरने के बाद वे अपने मायके आलमपुर में रह रही है।
उसका सेक डाटा में नाम रहने के बावजूद उन्हें पीएम आवास योजना का लाभ अभीतक नहीं मिला है। उन्होंने बीडीओ व ग्राम प्रधान से जल्द से जल्द पीएम आवास की मांग की है। इधर, ग्राम प्रधान मो शबदर अली ने कहा कि उक्त महिला का नाम सेक डाटा में है, लेकिन क्रम के अनुसार उसकी प्राथमिकता दी जाएगी।