गिरिडीह :झारखंड सरकार के द्वारा 16 मई से नए नियमों के साथ लॉकडाउन लगाया गया है अब बैगर ई पास के दो पहिया वाहन भी सड़कों पर नहीं चल पाएंगे।सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करवाने के लिए गिरिडीह पुलिस ने रविवार को सुबह से ही तत्परता के साथ सड़कों पर उतर गई ।पुलिस के द्वारा शहरी के क्षेत्र के अलावे प्रखंड क्षेत्रों में भी कई जगह पर जांच अभियान चला कर लोगों से ई पास मांगा जाने लगा जिसके बाद बाजार आए दो पहिया वाहन चालक बूरे फंस गए इस दौरान पुलिस ने बगैर ही ई पास लिए सड़कों पर निकलने वाले वाहन चालकों को जमकर क्लास लिया और उन्हें अगले बार से ई पास ले कर चलने की सख्त हिदायत दी गई।
शहरी क्षेत्र के बड़ा चौक,बरगंडा चौक भंडारीडीह,पंचबा आदि इलाकों में सदर डीएसपी संजय राणा एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह के द्वारा कई जगहों पर वाहन जांच अभियान चलाया गया।इस दौरान उन्होंने सभी लोगों से बिना ई पास लिए बाजार नहीं आने की सख्त हिदायत दी।पुलिस की सख्ती के बाद लोगों में भी खलबली मच गई। लोग मुख्य सड़क को छोड़कर आडें तिरछे रास्तों से अपने घर तक बहुत मुश्किल से पहुंचे।