पुलिस ने चलाया मास्क चेकिंग अभियान, कई को दी गई हिदायत

गावां : थाना पुलिस की ओर से शनिवार को प्रखंड के पटना, माल्डा, गदर, पिहरा एवं बादीडीह पंचायत में मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान में दो पहिया व चार पहिया वाहनों के अलावा पैदल चल रहे राहगीरों का सघनता से मास्क जांच किया गया।

साथ ही बिना मास्क के चलने वाले लोगों को कड़ी हिदायत देकर छोड़ दिया गया। थाना प्रभारी सूरज कुमार ने कहा कि बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया है और बिना मास्क पहनकर चलने वाले लोगों कड़ी हिदायत देकर छोड़ा गया है। कहा कि कोरोना संक्रमण वर्तमान समय में लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में सभी लोग सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें और पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।