गिरिडीह : अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ पुलिसिया अभियान जारी है। इसी कड़ी में शनिवार को एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में सीसीएल क्षेत्र के ओपनकास्ट माइंस, सतीघाट व भूतनाथ में अवैध रूप से संचालित अवैध खंतों को ध्वस्त किया गया।
इस बाबत एसडीपीओ ने बताया कि किसी भी सूरत में अवैध कोयला कारोबार को पनपने नहीं दिया जाएगा। गिरिडीह पुलिस अवैध कोयला कारोबार पर जीरो टॉलरेंस के मूड में है वहीं इस कारोबार से जुड़े लोगों को चिन्हित किया जा रहा है जल्द ही सभी पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।