गिरिडीह : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र स्थित न्यू पुलिस लाइन के सामने एक टोटो चालक को पुलिस जवान द्वारा पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है। चालक पपरवाटांड़ निवासी रितेश कुमार पांडेय है। पिटाई में चालक को गंभीर चोट आई है। मामले की सूचना पर काफी संख्या में लोग जुट गए और पिटाई के विरोध में रोड जाम करने का प्रयास किया।हालांकि मामले की सूचना पर मुफ्फसिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर मौके पर पहुंचे और घायल को सदर अस्पताल भिजवाया।
इस बाबत चालक ने बताया कि वो सवारी उतार रहा था इसी दौरान पुलिस लाइन में पदस्थापित कर्मी सुनील सिंह पहुंचा और उसे भद्दी भद्दी गालियां देने लगा। इसके बाद उसने उसकी पिटाई कर दी। उसके चिल्लाए जाने पर लोग दौड़े तब उसकी पिटाई बन्द की। इस मामले में लोगों ने दोषी पुलिस कर्मी पर कार्रवाई की मांग की है।