सर्च ऑपरेशन में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, भारी मात्रा में विस्फोटक के साथ एक कंटेनर आइईडी बरामद

आइईडी को सुरक्षाबलों ने किया निष्क्रिय

देवरी : सर्च ऑपरेशन के दौरान झाखण्ड-बिहार बॉर्डर पर सुरक्षा बलों को एक बड़ी कामयाबी मिली है। गिरिडीह के भेलवाघाटी पुलिस और सीआरपीएफ जवानों ने नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए संयुक्त ऑपरेशन में झारखण्ड बिहार की सीमा पर स्थित गुनियाथर पंचायत के कट्टरबंधवा जंगल से भारी मात्रा में विस्फोटक के साथ एक कंटेनर आइईडी बरामद किया । इस दौरान सुरक्षा बलों की बीडीडीएस टीम ने घटनास्थल पर ही बरामद आईडी बम को निष्क्रिय कर दिया।

धमाके की गूंज से सहमे लोग

आइईडी इतना शक्तिशाली था कि निष्क्रिय के दौरान जोरदार धामके की गूंज पुरे इलाके में सुनने को मिली। लोग दिन में ही किसी अनहोनी के भय से अपने अपने घरों में दुबक गये। अभियान में सातवीं बटालियन के कमाण्डेन्ट भारत भूषण जख्मोला, सहायक कमाण्डेन्ट अजय कुमार, भेलवाघाटी थाना प्रभारी प्रसांत कुमार समेत काफी संख्या में जवान मौजूद थे।