गिरिडीह : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह और पचम्बा थाना क्षेत्र में शनिवार को वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान नियम की अवहेलना करने वाले कई वाहन चालकों का चालान काटा गया.
इस बाबत एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि ट्रैफिक रूल पूरी तरह से लागू हो इसको लेकर यह अभियान चलाया जा रहा है ताकि मोटरसाइकिल चलाने वाले एवं चार पहिया वाहन चलाने वाले अपने गाड़ी के कागजात के साथ और हेलमेट लगा कर चले. अभियान में पिकेट प्रभारी पुलिस सहायता केंद्र प्रमोद प्रसाद, IRB 9 के जवान शामिल थे।