हाट बाजार में दुकान लगाने वाले लोगों को पुलिस ने खदेड़ा

गावां : कोरोना की चेन तोड़ने के लिए राज्य सरकार द्वारा लगाए गए स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का बुधवार को गावां साप्ताहिक हाट बाजार में जमकर धज्जियां उड़ाई गई। हाट बाजार में लोग बेपरवाह होकर बगैर मास्क पहनकर खरीद बिक्री करते नजर आए और सोशल डिस्टेंसिंग का तार पार कर दिया। यहां तक कि नवादा और सतगावां जैसे स्थानों से लोग कपड़ा बेचने के लिए चले आए थे। जिसे बाद में पुलिस की सक्रियता से सभी लोगों को हाट बाजार से खदेड़कर भगा दिया गया।

थाना प्रभारी सूरज कुमार ने स्वयं पुलिस जवानों के साथ हाट बाजार में भीड़ लगाकर दुकान लगाने वाले दुकानदारों को खदेड़ कर भगा दिया और पुनः हाट बाजार में भीड़ नहीं लगाने की सख्त चेतावनी दी। कहा कि किसी भी परिस्थिति में हाट बाजार लगने नहीं दिया जाएगा और अनावश्यक दुकानों को खोलने वाले संचालकों पर भी पुलिस सख्ती से निपटेगी। नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर आपदा एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।