केंद्रीय कारागार में प्रतिनियुक्त एक्स आर्मी मैन पर गोली चलाने वाले अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

छीने गए रिवाल्वर को भी किया बरामद

गिरिडीह : पुलिस ने केंद्रीय कारा गिरिडीह में प्रतिनियुक्त एक्स आर्मी मैन पर हमला करने वाले दोनों अपराधियों को 6 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को गिरिडीह पुलिस अधीक्षक अमित रेनू ने प्रेस वार्ता कर घटना उद्भेदन की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एक्स आर्मी मैन पर फायरिंग करने वाले देवघर निवासी दीपक कुमार और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तुरुकडीहा निवासी धनंजय कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

 

उन्होंने कहा कि पुलिस के द्वारा एक्स आर्मी मैन से छीने गए लाइसेंसी रिवाल्वर और खोखा को भी अपराधियों से बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि मंगलवार की शाम गिरिडीह टुंडी रोड स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के सरकारी शराब दुकान के पास अपराधियों के द्वारा केंद्रीय कारागृह में प्रतिनियुक्त कक्षपाल सह एक्स आर्मी मैन के साथ नोकझोंक के बाद अपराधियों ने एक्स आर्मी मैन का रिवाल्वर छीन कर उस पर फायरिंग कर घायल कर दिया था। जिसका इलाज फिलहाल धनबाद में चल रहा है लेकिन पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल एसडीपीओ अनिल सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित कर कार्रवाई शुरू की थी और महज 6 घंटे में ही दोनों अपराधियों को धर दबोचा गया।उन्होंने कहा कि घटना में एक अन्य अपराधी भी शामिल है जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। प्रेस वार्ता में एसडीपीओ अनिल सिंह मुफस्सिल थाना प्रभारी विनय राम मौजूद थे।