गिरिडीह : रामनवमी को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है। पर्व में विधि व्यवस्था न बिगड़े इसको लेकर जरूरी एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं।
इसी कड़ी में पचंबा थाना पुलिस द्वारा
थाना क्षेत्र बोड़ो , कल्याणडीह और लोहपिट्टी गांव में डीएसपी 1 संजय कुमार राणा के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान पुलिस ने 50 लीटर महुआ शराब को जब्त किया। वहीं इन स्थानों पर मिले 50 किलो जावा महुआ को नष्ट कर दिया गया। बताया गया कि यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगा।
पुलिस द्वारा किए गए इस कार्रवाई से अवैध शराब धंधेबाजों में हड़कंप का माहौल है। छापेमारी में इस्पेक्टर अनिल कुमार, थाना प्रभारी सौरभ राज दल बल के साथ शामिल थे।