गिरिडीह : बढ़ते करोना संक्रमण को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक और अपील के बाद गिरिडीह जिला प्रशासन ने भी मास्क पहनना आम लोगों के लिए अनिवार्य करवा दिया है.
गुरुवार को शहरी क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में पुलिस प्रशासन के द्वारा लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरूक किया गया. सिहोडीह में BDO सुदेश कुमार के द्वारा राहगीरों को रोककर मास्क पहनने की अपील की गई. वहीं टावर चौक पर भी ट्रैफिक पुलिस के द्वारा आने जाने वाले लोगों को रोककर मास्क पहनने की अपील की गई.
इस बाबत BDO सुदेश कुमार ने कहा की बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आम लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरूक किया जा रहा है. इसके बावजूद भी लोग अगर मास्क नहीं पहनते हैं तो उन पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है.
भाकपा माले नेता ने बांटा मास्क
इधर भाकपा माले नगर कमेटी के वरिष्ठ सदस्य नौशाद अहमद चांद ने गिरिडीह शहरी क्षेत्र में कई जगहों पर आम लोगों के बीच मास्क का वितरण किया तथा लोगों से इसके प्रति जागरूक रहते हुए एहतियात बरतने की अपील की. मौके पर माले नेता चांद ने कहा कि कोरोना का दूसरा दौर शुरू हो चुका है. ऐसे में इसके प्रति लापरवाही बरतना कहीं से भी ठीक नहीं, बल्कि जरूरी एहतियात बरतकर ही हम इसका सामना कर सकते हैं.