पुलिस पर मारपीट का आरोप, सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव ने की घटना की निंदा

एसडीपीओ ने भी की मामले की जांच

बेंगाबाद : थाना अंतर्गत चपुआडीह पंचायत के मुंडहरि गांव के ग्रामीणों ने बेंगाबाद पुलिस पर बुधवार की रात ग्रामीणों और महिलाओं के साथ मारपीट समेत बर्बरता पुर्ण व्यवहार करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों के आरोप के बाद कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव और एसडीपीओ अनिल सिंह मामले की जांच करने शुक्रवार को मुंडहरि गांव पहुंचे इस दौरान दोनों ने पुलिस की बर्बरता की कहानी ग्रामीणों से सुनी और मौके वारदात का मुआयना भी किया।

इस दौरान सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव ने बताया कि मुंडहरि गांव में एक शोरूम संचालक के साथ ग्रामीणों की कहासुनी के बाद देर रात में पुलिस के द्वारा आकर घर की महिलाओं के साथ मारपीट करना बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसी घटना समाज को शर्मसार करती है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से ऐसे दोषी पुलिस वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।