प्लम्बरों ने कंपनी के उत्पादों को सराहा
कोडरमा : जिले के मरकच्चो स्थित सूरज एंटरप्राइजेज में प्लंबर मीट का आयोजन किया गया। इस विशेष आयोजन में निर्माण कंपनी के पाइप्स एंड टैंक्स की मजबूती, टिकाऊपन और आधुनिक तकनीक पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। कार्यक्रम में मरकच्चो और आसपास क्षेत्रों के कई प्लंबर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में निर्माण कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजर दिनेश शर्मा ने बताया कि निर्माण पाइप्स उच्च गुणवत्ता वाले रॉ मैटेरियल से तैयार किए जाते हैं, जिससे यह दबाव, तापमान और मौसम के प्रभाव में भी लंबे समय तक टिकाऊ रहते हैं। उन्होंने कहा कि निर्माण के वाटर टैंक्स मल्टी-लेयर तकनीक पर आधारित हैं, जो पानी के तापमान और शुद्धता को सुरक्षित बनाए रखने में सक्षम हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि निर्माण ब्रांड का उद्देश्य बाजार में सिर्फ उत्पाद उपलब्ध कराना नहीं, बल्कि ग्राहकों को भरोसेमंद और लंबे समय तक टिकने वाला समाधान देना है। इसी कारण निर्माण पाइप्स एंड टैंक्स आज घरेलू, व्यवसायिक और कृषि—तीनों क्षेत्रों में तेजी से पसंद किए जा रहे हैं।
सूरज एंटरप्राइजेज के प्रोप्राइटर सूरज ने कहा कि मरकच्चो और आसपास के क्षेत्रों में ग्राहक निर्माण ब्रांड पर भरोसा करते हैं। हमारा प्रयास है कि लोगों को उचित मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण सामान और बेहतर सेवा दी जा सके।कार्यक्रम के अंत में उपस्थित प्लंबरों को सम्मानित किया गया और उन्हें निर्माण उत्पादों की इंस्टालेशन एवं उपयोग संबंधी तकनीकी जानकारी भी प्रदान की गई।