निर्माण पाइप एंड फिटिंग द्वारा प्लंबर मीट का किया गया आयोजन, प्लंबरों ने गुणवत्ता को सराहा

गिरिडीह : निर्माण पाइप एंड फिटिंग द्वारा रांची शहर के लालपुर स्थित एक होटल में प्लम्बर मीट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन पॉपुलर सेनेटरी के संचालक सुशील कुमार ने किया। जिसमें बिहार, झारखंड, बंगाल के मार्केटिंग असिस्टेंट राकेश कुमार बोस के द्वारा प्लंबरों को प्रोडक्ट से जुड़ी खूबियों से रूबरू कराया गया।

 

बताया गया कि निर्माण पाइप एंड फिटिंग पिछले 12 वर्ष पुरानी कंपनी है। जिनके द्वारा पीवीसी पाइप, फिटिंग्स, गार्डन पाइप, इलेक्ट्रिकल कंड्यूट पाइप आदि का निर्माण किया जाता है। आज यह कंपनी न केवल झारखंड, बिहार बल्कि बंगाल, उड़ीसा छत्तीसगढ़ में भी अपना भी अपना वर्चस्व फैला रही है। दिनों दिन यह प्रोडक्ट तेजी से बाजार में अपना नाम बना रहा है। वहीं निर्माण के प्रोडक्ट प्लंबरों की पसंद बनती जा रही है।