रोटरी कपल का वृक्षारोपण कार्यक्रम, लगाए 100 फलदार पौधे

गिरिडीह : शहर के टुंडी रोड स्थित औद्योगिक इलाके के मोंगिया पावर में गुरुवार को रोटरी कपल गिरिडीह के द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। इस दौरान यहां 100 की संख्या में फल दार पौधे लगाए गए। इस अवसर पर मोंगिया पावर के निर्देशक डॉ गुणवंत सिंह मोंगिया, त्रिलोचन कौर और हरिंदर सिंह मोंगिया अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

मौके पर डॉ गुणवंत ने रोटरी कपल के इस पहल की तारीफ करते हुए कहा कि पर्यावरण के संरक्षण के लिए यह बेहद जरूरी कदम है| ट्री प्लांटेशन ग्रह को हरियाली, आजीविका और स्वस्थ बनाने के लिए सबसे अच्छी गतिविधि है। प्रत्येक लगाए गए पेड़ में जैव विविधता होती है और अगली पीढ़ियों के लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करती है।

रोटरी कपल के अध्यक्ष तनवीर अहमद ने कहा कि हमारी संस्था द्वारा बारीश के इस मौसम में दूसरा वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जा रहा है। वृक्षारोपण एक बहुत अच्छी गतिविधि है। वृक्षारोपण का मुख्य कारण हरियाली और जैव विविधता को बढ़ावा देना है। आज घरों, सड़कों आदि के निर्माण के लिए पेड़ों को मनुष्यों द्वारा काट दिया जाता है। वृक्षारोपण मानव द्वारा पेड़ों के नुकसान की भरपाई करता है। पर्यावरण को भरपूर मात्रा में ऑक्सीजन देती है, इसलिए हमें भरपूर मात्रा में वृक्ष लगाए,ताकि आने वाली पीढ़ी को इसका लाभ मिल सके।

कार्यक्रम में संस्था के सचिव वैभव शाहाबादी,योजना प्रबन्धक हरिंदर सलूजा, बलविंदर सलूजा, रितेश तरवे, अंशुल तुलसियान, गुरविंदर सलूजा, निखिल डोकानिया, विकाश जैन समेत रोटरी कपल के अन्य सदस्य उपस्थित थे।