गिरिडीह : स्कॉलर B.Ed कॉलेज के प्रांगण में बुधवार को लायंस क्लब के जोन चेयरमैन सीए विकास खेतान के नेतृत्व में लायंस क्लब ऑफ गिरिडीह टाउन,लायंस क्लब ऑफ गिरिडीह जागृति एवं लायंस क्लब आफ बेंगाबाद रोअरिंग के द्वारा संयुक्त रूप मे बृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में तीनों क्लब के अध्यक्ष प्रवीण बगड़िया , श्रीमती विनीता साव एवं तरुण जी के अलावा क्लब डायरेक्टर, क्लब सचिव एवं अन्य पदाधिकारी आदि ने दर्जनों फलदार और औषधीय पौधा लगाया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से लायन अमरजीत सिंह सलूजा , निर्मल कुमार, दिनेश खेतान, संजय भूडोलिया, रतन गुप्ता, अनीता गुप्ता , साहिल कुमार , राहुल गुप्ता, सुनील केदिया , ध्रुव सोंथालिया , सुषमा गुप्ता ,संगीता देवी , तरुण रॉय,आदि ने हिस्सा लिया