गिरिडीह : बीतें कुछ दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश से कोरंगो नदी पुल के पिलर का अधिकांश हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. पिलर के क्षतिग्रस्त होने से पुल नीचे की तरफ दब गया है और आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है. बता दें कि यह पुल सिकदारडीह, पिण्डाटांड व परसाटांड की सीमा पर स्थित है. पुल ढहने से तीन पंचायत के कई गांव के लोगों की परेशानी बढ़ गयी है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि वर्ष 2000 में पुल का उदघाटन किया गया था. पिछले कुछ वर्षों से यह जर्जर हो गया था. इसकी सूचना स्थानीय सांसद, विधायक के साथ साथ अधिकारियों को भी दी गयी थी, लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया और सोमवार की शाम को हुई बारिश से पुल का अधिकांश पिलर ढह गया. ग्रामीण जन प्रतिनिधि और प्रशासन से जल्द पुल मरमत्त की मांग कर रहे हैं.