गिरिडीह : राज्य सरकार द्वारा झारखंड भर में शनिवार शाम चार बजे से सोमवार सुबह छ: बजे तक समपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा का गिरिडीह जिले में भी व्यापक असर देखने को मिला,शहरी क्षेत्र समेत सभी प्रखंडों में लोगों ने 38 घंटे का संपूर्ण लॉकडाउन का स्वेच्क्षा से पालन किया इस दौरान लोगों ने अपने अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखा साथ ही बेवजह लोग सड़कों पर भी नहीं निकले हालाकी इस संपूर्ण लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए गिरिडिह पुलिस प्रशासन के द्वारा भी कई जगह वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था।
इस दौरान जो कोई लोग भी बेवजह सड़कों पर नजर आए हैं उन्हें सख्त चेतावनी देते हुए घरों की और पुन: रवाना कर दिया गया इस लॉकडाउन के दौरान दवा की दुकानें समेत अन्य जरूरतों की दुकानों खुली रही जबकि पूरा बाजार में सन्नाटा पसरा रहा शहर के टावर चौक,कालीबाड़ी चौक मकतपुर चौक,बड़ा चौक,भंडारिडीह, पचंबा आदि इलाकों में सभी दुकानें बंद रही।