झारखंड वासियों को आज रात 12:00 बजे से लोड सेडिंग से मिलेगी मुक्ति

राँची : Dvc और झारखंड सरकार में बकाया को लेकर हो रही खिंच खिंच पर ब्रेक लगाने कि पहल सूबे के मंत्री जगरनाथ महतो ने कि… लगातार हो रही बिजली कटौती पर शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने DVC के अधिकारियों के साथ बैठक बुलाई… प्रोजेक्ट भवन मे हुई बैठक मे DVC Chairman के साथ मंत्री जगरनाथ महतो के अलावे वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव भी मौजूद रहे.

 

महत्वपूर्ण बैठक के बाद आज रात 12:00 बजे के बाद से बिजली की कटौती नहीं की जाएगी राज्य सरकार और डीवीसी के बकाया राशि को लेकर चल रहे विवाद पर सहमति बनी और डीबीसी ने वादा किया कि झारखंड वासियों को पहले से भी अच्छे तरीके से बिजली मिलेगी… झारखंड सरकार और DVC के बीच लेनदार और देनदार की बातें आपसी सहमति से सुलझा लेंगे