शहर में छिंतई की घटना से दहशत में लोग,24घंटे में टावर चौक पर अपराधियों ने तीसरी घटना को दिया अंजाम

गिरिडीह :गिरिडिह शहर के टावर चौक पर 24 घंटे के दरमियान अपराधियों द्वारा छिंतई की तीसरी वारदात को अंजाम देने के बाद शहर में एक बार फिर सनसनी फैल गयी है।सोमवार को दोपहर में तीन बदमाशों ने एक युवक से दिनदहाड़े 50 हजार की छिंतई की घटना को अंजाम दिया है छिंतई करने वाले अपराधी इतने शातिर निकले की भुक्तभोगी को ही बाइक चोर बता कर भीड़ से पिटवा दिया और भीड़ का फायदा उठाकर तीनों अपराधी पैसा लेकर निकल भागे।भुक्तभोगी गाण्डेय प्रखंड के रहने वाले हैं।भुक्तभोगी शमशेर अंसारी और बसीर अंसारी ने घटना की सूचना पुलिस को दी।

घटना की सूचना मिलने के बाद नगर थाना पुलिस मौके पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।गौरतलब है कि रविवार शाम को भी टावर चौक के समीप अपराधियों ने एक महिला समेत दो लोगों से मोबाइल छिंतई कि घटना को अंजाम दिया था।शहर के बीच बाजार में बढ़ रही छिंतई कि घटना के बाद शहर के लोग दहशत में हैं