इफ्तार पार्टी में हिन्दू मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग हुए शामिल

गावां : प्रखंड अंतर्गत गड़गी के जामा मस्जिद प्रांगण में बिस्मिल्लाह कमेटी द्वारा सोमवार को रमजान-उल-मुबारक के मौके पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में रोजेदारों ने हिस्सा लिया और रोजा इफ्तार किया। रोजा इफ्तारी से पहले सूफी मौलाना सफीक द्वारा सभी रोजेदारों के साथ अल्लाह तबारक व ताला के बारगाह में हाथ उठाकर मुल्क की अमन चैन के लिए दुआएं मांगी। इफ्तार पार्टी में मुस्लिम समाज के बड़े-बुजर्ग, नौजवान व बच्चों ने शिरकत की। मगरिब की अजान सुनकर सभी रोजेदारों ने एक साथ रोजा इफ्तार किया। सूफी मौलाना सफीक ने बताया कि रमजान-उल-मुबारक का यह पाक व पवित्र महीना रहमतों व बरकतों से भरपूर है। जो शख्स रोजेदार को इफ्तार कराता है अल्लाह तबारक व ताला उस शख्स को रोजेदार के बराबर सवाब अता फरमाता है। इस प्रकार का इफ्तार पार्टी का आयोजन से आपसी भाईचारा भी बढ़ता है। उन्होंने यह भी बताया कि रमजान-उल-मुबारक को तीन अशरा (हिस्से) में बांटा गया है। पवित्र माह रमजान का पहला अशरा बरकतों का, दूसरा अशरा ग्यारहवीं रमजान से बीस रमजान तक मगफिरत का तथा 21वीं रमजान से तीस रमजान तक जहन्नुम से आजादी का है।

निवर्तमान जीप सदस्य इमरान अंसारी ने कहा कि पवित्र रमजान एक प्रशिक्षण का महीना है, जो रोजेदारों को बुराइयों से बचने की सीख देता है। उन्होंने कहा कि रमजान समाज में भाईचारे और समरसता की सीख देता है, जिसको अपनाने की महती आवश्यकता है। रोजादारों के लिए उनकी तरफ से रमजान के पाक महीने में रोजाना इफ्तार पार्टी का आयोजन गड़गी जामा मस्जिद में किया जा रहा है।
मौके पर मो कलीम, मो यासमीम, मो मकसूद आलम, अशोक साव, सबदर अली, मो इलियास, मो एहसान, इमरान अंसारी, हाजी डॉक्टर, सरफराज, मो मज़हर, सहदेव साव समेत कई उपस्थित थे।