गिरिडीह :भाकपा माले की एक बैठक सोमवार को सदर प्रखंड के सिकदारडीह पंचायत में हुई । बैठक में स्थानीय ग्रामीणों ने अपनी समस्या भाकपा माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा के समक्ष रखा। ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत क्षेत्र में पानी की घोर किल्लत है लोग दूर-दराज के इलाकों से पानी लाकर अपना काम चलाते हैं । ग्रामीणों ने बताया कि सरकार सभी गरीबों को राशन कार्ड देने का दावा करती है लेकिन पंचायत क्षेत्र के अधिकतर ग्रामीण के पास राशन कार्ड भी नहीं है ।
वही ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद भाकपा माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि झारखंड सरकार भी रघुवर सरकार के नक्शे कदम पर चल रही है उन्होंने ग्रामीणों को लाल झंडे के तले आकर अपने हक की लड़ाई लड़ने का आह्वान किया है ।