महापर्व छठ को लेकर खरीदारी में जुटे लोग, गिरिडीह में इन दरों पर मिल रहा है फल समेत अन्य सामग्री

रिपोर्ट : गौतम

गिरिडीह : सूर्य उपासना के महापर्व की छटा अब हर जगह नजर आने लगी है. बाजारों में रौनक है – सूप , टोकरी से लेकर फलों तक की दुकानों में खरीददारी का सिलसिला तेज हो गया है. वहीं देश में छाई महंगाई के असर से अब आस्था भी अछूती नहीं रह गई है. सूर्य उपासना के पर्व डाला छठ पर भी महंगाई ने अपना फन फैला दिया है. जिससे डाला छठ पूजा की पूजा सामग्री की कीमतें अचानक से बढ़ गई है.

कमोवेश यही हालत छठ पूजा में काम आने वाली डलिया, सूप और गन्ना का भी है जो बाजार में पिछले साल के मुताबिक कीमतों से दो गुना से जयादा इज़ाफ़ा हुआ है. एक तरफ इसके चलते छठ की पूजा सामग्री बेचने वालों की खरीद पर असर पड़ रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ आस्था के लिए अपनी जेब दो गुनी ढीली करनी पड़ रही है. बाज़ार में छठ पूजा में इस्तेमाल होने वाला नारियल 40 रुपये जोड़ा बिक रहा है. सेव 100 रूपये किलो, संतरा 40 रूपये किलो, केला 500 रुपया कांधी, सरिफा 100 से 200 रुपया किलो, सूप 50 से 60 रुपये पीस, मोनी 50 रूपये जोड़ा, अनार 120 रूपये किलो बिक रहा है.