मातृ दिवस पर लोगों ने किया मां के साथ सेलिब्रेट

गावां : कोरोना संक्रमण के वजह से इस बार सभी लोगों ने घर में ही सोशल डिस्टेंसिंग के तहत मातृ दिवस के मौके पर अपने मां के साथ सेलिब्रेट किया। गावां प्रखंड के गावां, माल्डा व पिहरा एवं पटना समेत विभिन्न पंचायतों के लोग घर में ही मातृ दिवस पर अपने मां के साथ केक काटकर सेलिब्रेट किया और मां से लंबी दुआ मांगी।

इसके अलावा गावां के कुछ स्कूलों में ऑनलाइन मातृ दिवस पर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने रंग बिरंगे कागजों में मां की चित्र बनाकर ममता और प्यार का स्नेह का साकार रूप दिया। मातृ दिवस पर बीडीओ मधु कुमारी ने कहा कि परिवार को सिंचित करने में मां की अहम भूमिका होती है। मां से बढ़कर इस दुनिया में कोई नहीं है। मां अपने बच्चों को निडर और अनुशासित बनाती है। मां के अनेकों रूप है। जिसका कई उदाहरण आज लोगों के सामने है।