गावां : भाकपा माले के युवा नेता अकलेश यादव नें कहा कि कोरोना महामारी के गहन संकट के समय स्थानीय विधायक और सांसद का नदारद रहना धनवार विधानसभा वासियों के लिए अत्यंत दुःख और दुर्भाग्य की बात है। जब दवाइयों, इंजेक्शनों, वेंटिलेटर और समुचित इलाज के अभाव में सैकड़ों कोरोना पीड़ित मरीज दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। अपनी जान गंवा रहें है l ऐसे संकट के समय में स्थानीय विधायक को गायब होना यहां के जनता के साथ विश्वासघात है। साथ ही कोविड-19 के तहत जिस तरह से मजदूर और गरीब लोग परेशान है सरकार को जनहित में सामाजिक और कल्याणकारी योजनाओं का घोषणा करना चाहिए। ताकि कोई भी मजदूर का कोरोना काल में भूख और बिमारी से मौत ना हो सके।
आज देश के सामने सबसे बड़ा चुनौती है रोटी, कपड़ा, दवा और रोजगार। आज राज्य और केंद्र की मोदी सरकार यह मामलें में पूर्ण रूप से विफल साबित हो रही है।